Friday, December 18, 2015

अब App से होगा लग्न

कानपुर में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की बरात बिन दुल्हन के ही बैरंग ही लौट गयी। वधु ने शादी के तुरंत पहले वर की विश्लेषणात्मक (एनालिटिकल) और व्यवहारिक ज्ञान की परीक्षा की शर्त रख दी। वर ने जब कई प्रश्नो के गलत उत्तर दिए तो वधु ने लग्न से मन कर दिया।

App को अपग्रेड करते हुए पंडितजी

App को अपग्रेड करते हुए पंडितजी

सूचना अनुसार वधु ने वर से काफी आसान सवाल पूछे, मसलन पिज़्ज़ा हाउस से किस दिन पिज़्ज़ा मँगाने से सबसे ज्यादा डिस्काउंट मिलेगा या फिर किस ऑनलाइन शॉपिंग साइट पे विभिन्न वस्तुवों पर कितनी छुट मिलती हैं। कम IQ लेवल वाला वर यह बताने में भी नाकाम रहा की कौन कौन App कितने कितने कैश -बैक दिलवा सकते हैं।

खबर फैलते ही सॉफ्टवेयर अभियंताओं में एक खलबली सी मच गयी हैं। कुछ युवक-वृंद गहन विचार की मुद्रा में पाए गए। कुछ परिपक्व तो एक -दुसरे से मंत्रणा कर रहे थे। आखिर शादी के मामले में भी बेंच पर बैठने से बेहतर एक -दुसरे की मदद करना हैं, अगर एक-दुसरे से एक हीं रिक्त स्थान के लिए प्रतिस्पर्धा हो तब भी। कुछ खास शहरों में अचानक बैंक प्रतियोग्ताओं की किताबों की बिक्री में अद्धभुत उछाल देखा गया है। App डाउनलोड की संख्या भी अचानक बढ़ गयी हैं। इसी खुरापात में एक युवक ने दो नए app भी बना लिए जिनसे कोई सुबह -शाम का जलपान डिस्काउंट -कुपोन्स तथा कॅश-बैक से ही चला लेंगे।

पण्डित लग्न प्रसाद त्रिपाठी ने भी एक ऐसे ही युवक से एक App बनवा लिया हैं। इस app के द्वारा वर होनेवाली वधु के असल पसंद और नापसंद ही नहीं पर उसपे मिलने वाले शॉपिंग साइट्स से छुट, एक पे तीन फ्री आदि ऑफर्स को एक ही स्क्रीन पर देख पाएंगे।

एक -दो युवक बदहवासी में अपना भविष्य अंधकारमय समझ गा रहे थे–

“न जात, धर्म पूछती न पुछती हैं मख्मूर की औकात, अँगूर की बेटी बिन बोले बाटती हसीं सपनो की सौगात”

पण्डित लग्न प्रसाद त्रिपाठी का जिक्र यहाँ इसलिए भी जरूरी है की उनके विश्वस्त सूत्रों से ज्ञातव्य हुआ हैं की खुद को शाकाहारी बताने वाले लालु जी, जेटली साहेब के पुत्री विवाह -भोज में बटेर (क्वेल) चबा रहे थे। वो भी रविशंकर प्रसाद जी के प्लेट से बटोर कर।

Disclaimer: This article has NOT been edited or written by the Faking News editorial team for publication as a mainstream article. This is a user generated content, and could be unusually better or worse in quality than an article published on the mainstream Faking News website. You too can write your own news report on My Faking News

No comments:

Post a Comment