Tuesday, January 19, 2016

प्रधानमंत्री का टीम इंडिया को संदेशः ‘अगर सूपड़ा साफ़ करवा लिया तो ऑस्ट्रेलिया से सीधे पाकिस्तान दौरे पर जाओगे’

नयी दिल्ली/मेलबर्न. ऑस्ट्रेलिया में बुरी तरह से मिट्टी पलीद करा रही टीम इंडिया के लिये एक और बुरी ख़बर है। केंद्र सरकार ने चेतावनी दी है कि “अगर ये टीम वनडे सीरीज में एक भी मैच नहीं जीत पायी तो उसे ऑस्ट्रेलिया से सीधे पाकिस्तान दौरे पर भेज दिया जायेगा।”

टीम इंडिया के लचर प्रदर्शन से दुखी होकर आज केंद्रीय मंत्रिमंडल की आपात बैठक बुलायी गयी थी, जिसमें यह फ़ैसला लिया गया। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा मंत्रिमंडल के सभी वरिष्ठ सदस्य मौजूद थे।

"ऑस्ट्रेलिया वाली बैग ले कर ही पाकिस्तान चले जाना": मोदीजी धोनिजी को सलाह देते हुए|

“ऑस्ट्रेलिया वाली बैग ले कर ही पाकिस्तान चले जाना”: मोदीजी धोनिजी को सलाह देते हुए|

केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग राज्य मंत्री गिरिराज सिंह ने प्रस्ताव रखा कि “देश की बदनामी कराने वाले इन ग़द्दार खिलाड़ियों को पानी के जहाज में बिठाकर तुरंत पाकिस्तान भेज देना चाहिये। और हो सके तो इनका मुंह भी काला कर देना चाहिये!”

गिरिराज के इस प्रस्ताव पर मंत्रिमडल के सदस्यों में आम सहमति नहीं बन पायी। कई सदस्य ऑस्ट्रेलियाई दौरे को बीच में रद्द कराने पर सहमत नहीं थे। गृहमंत्री राजनाथ सिंह का कहना था कि “इस तरह सीरीज को बीच में रद्द करना उचित नहीं होगा। धोनी ने आश्वासन दिया है कि वे अगले मैचों में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। इसलिये हमें उन्हें थोड़ा समय और देना चाहिये और उनकी अगली कार्रवाई की प्रतीक्षा करनी चाहिये।”

यह सुनकर रक्षा मंत्री मनोहर पारिकर ने ग़ुस्से में मेज पर मुक्का मारते हुए कहा, “वे कंगारू हमें एक के बाद एक दर्द दिये जा रहे हैं और हम बदले में ज़रा सा भी दर्द नहीं दे पा रहे। आख़िर क्यूं?” कहते-कहते उनके मुंह से झाग निकलने लगे। बराबर में बैठे प्रधानमंत्री ने उन्हें पानी पिलाया और काफ़ी देर तक उनकी पीठ सहलाकर उन्हें शांत कराया।

इसके बाद बैठक के अंत में प्रधानमंत्री मोदी ने अपने चिर-परिचित अंदाज़ में टीम इंडिया को फ़ाइव ‘L’ का अपना फ़ेमस मंत्र देते हुए चेतावनी दी। उन्होंने कहा, “मित्रो! अगर ‘L’ से लास्ट मैच भी ‘L’ से लूज कर गये तो ‘L’ से लात मारकर सीधा ‘L’ से लाहौर में ‘L’ से लैंड करा देंगे।”

ख़बर है कि प्रधानमंत्री के इस संदेश के बाद टीम इंडिया के कई खिलाड़ी अगले मैच में चोटिल होने का मन बना रहे हैं।

Disclaimer: This article has NOT been edited or written by the Faking News editorial team for publication as a mainstream article. This is a user generated content, and could be unusually better or worse in quality than an article published on the mainstream Faking News website. You too can write your own news report on My Faking News

No comments:

Post a Comment