Friday, December 18, 2015

केजरीवाल बोले सेलफोन यूजर भी ओड-ईवन के तहत बदल-बदलकर 3G और 4G करें इस्तेमाल, 4G गर्ल नाराज़

नई दिल्ली: 4G गर्ल के गुस्से का पारा तब चढ़ गया जब आप सुप्रीमो श्री अरविन्द केजरीवाल जी महाराज ने दिल्ली की जनता को कहा के मोबाइल फ़ोन प्रदुषण कम करने के लिए लोग एक दिन 4G नेटवर्क का इस्तेमाल करें और दूसरे दिन 3G का|

मैं यही चॅलेंज ले कर के केजरीवाल के पास गई थी. उन्हो ने एक फालतू शर्त रखी की अगर आपका 4G कुमार विश्वास की ज़बान से तेज़ दौड़ता है तो मैं हारा| मुझे कहना पड़ा ये तो चीटिंग है यार

“मैं चॅलेंज ले कर के केजरीवाल के पास गई थी| उन्हो ने एक फालतू शर्त रखी की अगर आपका 4G कुमार विश्वास की ज़बान से तेज़ दौड़ता है तो मैं हारा| मुझे कहना पड़ा ये तो चीटिंग है यार!”

केजरीवाल जी कार-फ्री डे पर मीडिया से बोले, “यार डॉक्टर नरेश त्रेहन जी ने मुझे दो फोटो भेजे, एक मेरठ वाले बन्दे के कानों का था और एक दिल्ली वाले बन्दे के कानों का था| मेरठ वाले के साफ़ सुथरा कान थे, दिल्ली वाले के कान मैल से भरे थे| अब यार पूरा दिन मोबाइल कान में लगा के सुनोगे तो फिर साफ़ करने का टाइम तो मिलेगा नहीं न| इसलिए आज से मोबाइल फ़ोन में एक दिन 3G का इस्तेमाल करो, नेट की स्पीड काम रहेगी तो कम इस्तेमाल करोगे और कानों में प्रदूषण नहीं होगा|”

कान खुजाते हुए केजरीवाल जी आगे बोले, “यार आज की डेट में कानों के प्रदुषण की समस्या पे कोई ध्यान नी दे रहा, मोदी जी तो खुद हवाई जहाज़ में घूम घूम के प्रदुषण फैलाते रहते हैं| अब दिल्ली सरकार डिमांड करती है के पूरे देश के लोग एक दिन 3G और दुसरे दिन 4G का इस्तेमाल करें| इस नियम का पालन न करने वालो से दिल्ली सरकार प्रदुषण “कर” वसूल करेगी|”

बॉब कट वाली 4G गर्ल ने केजरीवाल जी के इस फैसले पर क्रोध जताते हुए कहा, “यार मैं अपनी फ्रेंड्स को रात को जगा जगा के इंटरनेट इस्तेमाल करने को कह रही हूँ| पार्क में झाडी के पीछे छिपे प्रेमी जोड़ों के पीछे लगी हूँ के वो अपने फोटो इंस्टाग्राम पे अपलोड करें| मैं इतना pain ले रही हूँ के लोग 4G इस्तेमाल करें, एयरटेल 4G| पर केजरीवाल जी तो मेरी सारी मेहनत पर पानी फेर रहे हैं, ऐसे उल जलूल कानून निकाल के| यार ये 4G है यार 4G , 4G मतलब समझ रहे हो यार 4G है यार, अरे यार … अरे 4G .. 4G |”

हालाँकि ये रूल कब से लागू होगा ये अभी तक क्लियर नहीं किया गया है परन्तु आम आदमी पार्टी ने ये अवश्य क्लियर कर दिया है के उनकी शेल्टर ढूंढो app 3G और 4G दोनों नेटवर्क्स पे एक समान चलेगी, और सभी गरीब आई-फ़ोन ग्राहक उसका फायदा नियमित रूप से उठा पाएंगे|

Disclaimer: This article has NOT been edited or written by the Faking News editorial team for publication as a mainstream article. This is a user generated content, and could be unusually better or worse in quality than an article published on the mainstream Faking News website. You too can write your own news report on My Faking News

No comments:

Post a Comment