Saturday, March 5, 2016

राहुल गाँधी का भाषण सुनने पर एंटरटेनमेंट टैक्स- अरुण जेटली

नई दिल्ली. सरकार अब राहुल गाँधी के भाषण सुनने पर एंटरटेनमेंट टैक्स लगाएगी. अरुण जेटली ने ये फैसला EPF पर टैक्स लगाने को लेकर हुए जबरदस्त विरोध के बाद लिया है. Twitter पर #RollbackEPF कल पूरे दिन ट्रेंड करता रहा. उनका कहना है कि सरकार EPF पर टैक्स के प्रस्ताव को वापस लेने का विचार कर रही है क्योंकि इस नए एंटरटेनमेंट टैक्स से उन्हें उम्मीद है की सरकार की आमदनी में ज्यादा वृद्धि होगी.

अरुण जेटली के अनुसार यूँ भी EPF टैक्स से जितना सरकार को मिलता उससे ज्यादा तो उसका विरोध हो चुका है. ऐसे में सरकार ऐसा कर लगाना चाहती है जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग कर के दायरे में आयें और उन्हें ये कर देने में किसी तरह की तकलीफ न हो. राहुल गाँधी के भाषण इतने लोकप्रिय है कि उनके भाषण के समय चैनल की TRP बढ़ जाती है और भाषण के टाइम से ही लोग ट्विटर पर जोक शेयर करने लगते हैं. सरकार का मानना है कि जिस देश के लोग धूम 3, किक और चेन्नई एक्सप्रेस जैसी फिल्मों को 300 करोड़ की कमाई करवा सकते है वो राहुल के भाषण के लिए सरकार को 3000 करोड़ तक की कमाई करवा देंगे.

देश में हर चीज का नाम गाँधी परिवार के नाम पर रखने की परंपरा को ध्यान में रखते हुए इस कर का नाम भी “राजीव गाँधी पुत्र हास्य कर” रखा जायेगा. जेटली का कहना है कि गूगल एडवर्ड के मुताबिक देश में हर महीने लगभग 1.5 लाख लोग “Rahul Gandhi Funny Speech” सर्च करते है जो अपने आप में ये बताने को काफी है कि देश में राहुल गाँधी के भाषण किस तरह से सुने जाते हैं. Youtube पर राहुल गाँधी फनी स्पीच के नाम से हजारों विडियो आ जाते है, और हर विडियो औसतन 5-6 लाख लोगों ने देखा होता है. इसके अलावा whatsapp पर होने वाले इन भाषणों के शेयर अलग हैं. कुल मिलकर राहुल देश में हर महीने कुछ करोड़ लोग राहुल गाँधी का भाषण सुन कर हंसती है.

सरकार गूगल और टेलिकॉम कंपनियों को साथ मिला कर ऐसा सिस्टम लाएगी जिसमें राहुल गाँधी फनी स्पीच सर्च करते ही आपके डाटा पैक की रिचार्ज वैल्यू का 10% कट जायेगा. सरकार का मानना है कि राहुल गाँधी के काला धन पर हुए कल के संसद वाले भाषण पर टैक्स दोगुना लगने की सम्भावना हैं. अरुण जेटली ने कहा है कि ये टैक्स 1 अप्रैल 2016 (जोकि फूल डे भी है) से लागू होगा. तब तक आप नीचे दिए लिंक को क्लिक करके मुफ्त में ये भाषण सुन सकते हैं.

Disclaimer: This article has NOT been edited or written by the Faking News editorial team for publication as a mainstream article. This is a user generated content, and could be unusually better or worse in quality than an article published on the mainstream Faking News website. You too can write your own news report on My Faking News

No comments:

Post a Comment